फरीदाबाद, अप्रैल 23 -- पलवल। डीटीपी की टीम ने पांच एकड़ में अवैध रूप से विकसित की जा रही दो अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ की। इस दौरान विभाग ने छह निर्माणाधीन मकान, 10 डीपीसी व दो बाऊंड्रीवॉल के अलावा रोड़ नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया। डीटीपी अनिल मलिक ने बताया कि तोडफ़ोड़ की यह कार्रवाई जिला प्रशासन की मदद से अमल में लाई गई। यह कार्यवाही शहरी क्षेत्र अधिनियम 1975 के तहत की गई है। तोडफ़ोड़ की कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट अनिल मलिक, फील्ड स्टाफ व पुलिस बल मौजूद रहा। उन्होंने बताया गया कि निकट भविष्य में विभाग द्वारा अवैध निर्माण के तोडफ़ोड़ में और सख्ती बरती जायेगी, ताकि अवैध कॉलोनी काटने व उसमें निर्माण करने वाले मंसूबे पूरे न हो सकें और समय रहते पनप रहे अवैध निर्माण को तोड़ा जा सके। यहां यह भी बताया जाता है कि सभी अवैध कॉलोनियों में जन साधार...