संतकबीरनगर, मई 24 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। विशेष सचिव वित्त उत्तर प्रदेश शासन व जिले के नोडल अधिकारी संजीव सिंह शुक्रवार को जिले में पहुंच गए। वे दो दिन जनपद में प्रवास करेंगे और जनपद के विकास की परियोजनाओं को स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके लिए जनपद के अधिकारियों ने पूरी तैयार कर ली है। विशेष सचिव वित्त संजीव सिंह शुक्रवार की देर शाम जिले में पहुंच गए। वे शनिवार की सुबह नौ बजे नाथनगर ब्लाक के महोबरी गांव पहुंचेंगे। वहां पर पेयजल परियोजना का निरीक्षण और सत्यापन करेंगे। इसके बाद 11 बजे हैंसर बाजार में राजजानकी मार्ग के निर्माण कार्य का जायजा लेंगे। शाम तीन बजे मगहर में गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण भी करेंगे। 25 मई रविवार को बघौली ब्लाक के कबरा पैकवलिया में पहुंचकर पेयजल परियोजना की स्थिति का जायजा लेंगे। इसके बाद मेंहदावल के बढ़या में गो...