उरई, नवम्बर 13 -- उरई। संवाददाता जिले में किसानों को बुवाई के लिए खाद की समस्या खत्म हो जाएगी। अभी हाल ही में जहां 1300 एमटी की एक रैक प्राप्त हुई थी वहीं अब गुरुवार को चार हजार एमटी कृभको की एक रैक जिले में आ गई है। जिन समितियों ने आरटीजीएस कर दिया है वहां पर सीधे रक्खा प्वाइंट से खाद भेजी जा रही है जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़े। जनपद में रबी की बुवाई का काम आखिरी चरण में है। ऐसे में खाद की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को लेकर जिला प्रशासन एवं सहकारिता विभाग मुस्तैद है। किसानों द्वारा मटर, चना, मसूर से लेकर जिंसों की बुवाई तो ज्यादातर कर दी गई है लेकिन अभी गेहूं की बुवाई का काम जारी है। उसको देखते समितियों पर लगातार खाद की डिमांड आ रही है उसको देखते हुए सहकारिता विभाग भी लगातार खाद की व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। ह...