सिद्धार्थ, फरवरी 7 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं, एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल परीक्षार्थियों को अपने प्रवेश पत्र जारी होने का इंतजार खत्म हो गया। इस बार भी बोर्ड ने समय से प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। जिसका वितरण जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से स्कूलों के जिम्मेदारों के बीच शुरू हो गया है। जिले में इस बार यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट 65055 छात्र-छात्राएं परीक्षाओं में शामिल होंगे। यूपी बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं एवं 12वीं दोनों ही कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 24 फरवरी 2025 से की जाएगी। अंतिम पेपर होली से पहले 12 मार्च 2025 को आयोजित किया जायेगा। दसवीं कक्षा का पहला पेपर हिंदी प्रारंभिक हिंदी एवं इंटरमीडिएट का पहला पेपर सैन्य विज्ञान का आयोजित किया जायेगा। परीक्षार्थियों ...