संतकबीरनगर, जून 1 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। जिले में तीन सौ कुन्तल ढैचा का बीज पहुंच गया है। इसे सभी विकास खंडों पर आपूर्ति कर दिया गया है। किसान अपने निकट के गोदाम से प्राप्त कर सकते हैं। प्रति हेक्टेयर 40 किग्रा बीज बुआई के लिए पर्याप्त है। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी डॉ सर्वेश कुमार यादव ने दी है। ढैचा के बीज का प्रयोग हरी खाद के लिए किया जाता है। 30 से 40 दिनों में ढैचा की फसल को खेत में पलटवाई करा कर खेत में सूक्ष्म पोषक तत्वों को बढ़ा सकते हैं। इससे खेत के किसान की उर्वरा शक्ति बढ़ जाती है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि यह मुख्य रूप से दलहनी फसल है। इसकी जड़ों में गांठ होता है, जो वायु मंडल के नाइट्रोजन को खींचकर खेत में नाइट्रोजन की मात्रा को भी फिक्स करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...