सहारनपुर, अप्रैल 28 -- सहारनपुर। कोतवाली देवबंद क्षेत्र के गांव जड़ौदा जट्ट में शनिवार को पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में तीन मजदूरों की मौत हो चुकी है। जिले में पहले भी कई बार पटाखा फैक्ट्री कहर बरपा चुकी हैं। खासकर पटाखा फैक्टरियों के संचालकों द्वारा ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच की वजह से भी हादसे हुए हैं। इन फैक्ट्रियों की नियमित चेकिंग हो तो आए दिन हो वाले हादसों से बचा जा सकता है। वहीं, सहारनपुर में कई बार अवैध पटाखा फैक्टरी भी पकड़ी जा चुकी हैं। गांव जड़ौदा जट्ट में स्टेट हाईवे के किनारे स्थित चल रही पटाखा फैक्ट्री में क्षमता से अधिक बारूद रखा हुआ था। रोजाना 15 किलो बारूद से फुलझड़ी और अनार बनाने की अनुमति थी, लेकिन फैक्ट्री संचालकों के ज्यादा मुनाफे के चक्कर में मानकों की अनदेखी करते हुए बुलेट बम भी तैयार किए जा रहे थे। इसी वजह से शन...