खगडि़या, अक्टूबर 11 -- खगड़िया । नगर संवाददाता विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि पहले दिन जिले के खगड़िया, अलौली, बेलदौर व परबत्ता विधानसभा से एक भी प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया। बताया जा रहा है कि खगड़िया अनुमंडल परिसर में खगड़िया व अलौली विधानसभा के लिए अलग अलग हेल्प डेस्क बनाए गए थे। जहां अधिकारी व कर्मी तैनात किए गए थे। नामांकन के लिए आए अभ्यर्थियों को हेल्प डेस्क पर सबसे पहले आवेदनों का जांच कराना है। जिससे किसी भी अभ्यर्थी के नामंाकन के दौरान किसी भी प्रकार के कागजात आदि की कमी नहीं रहे। वहीं नामांकन के इंतजार में निर्धारित समय तक कर्मी व अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...