जामताड़ा, दिसम्बर 26 -- जिले में पहली बार होगी डिजिटल क्रॉप सर्वे, 1203 गांव में होगा सर्वे जामताड़ा, प्रतिनिधि। जामताड़ा जिले में कृषि विभाग द्वारा डिजिटल क्रॉप सर्वे किया जाएगा। इसके तहत जिले के 1203 गांव में 12 लाख 42 हजार 36 प्लॉट का सर्वे किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देश पर पहली बार जिले में यह कार्य प्रारंभ हो रहा है। इसको लेकर जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया जा चुका है जल्दी प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि जनवरी के पहले सप्ताह से सर्वे का कार्य प्रारंभ हो सकेगा। क्या है डिजिटल क्रॉप सर्वे: कृषि पदाधिकारी की मानें तो डिजिटल क्रॉप सर्वे एक आधुनिक तकनीक प्रणाली है। इसके माध्यम से कृषि भूमि और फसलों की सटीक अधिकतम और पारदर्शी डाटाबेस तैयार किया जाता...