चंदौली, अप्रैल 25 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। जिले में पहली बार किसी हिट एंड रन मामले में पीड़ित परिवार को मुआवजा मिलने जा रहा है। मामला चकिया कोतवाली क्षेत्र के गरला गांव निवासी निरंजन मौर्य की सड़क दुर्घटना में हुई मौत से जुड़ा है। बीते 27 जुलाई 2024 को निरंजन मौर्य अकोढ़वा चट्टी के पास रामनगर जाते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए थे जिससे गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। दुर्घटना के बाद मृतक की पत्नी श्यामप्यारी देवी ने न्याय की गुहार लगाते हुए जिलाधिकारी से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। श्यामप्यारी देवी की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेते हुए निवर्तमान जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने परिवहन विभाग को आवश्यक जांच करने और मुआवजा प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। डीएम के निर्देश के क्रम में परिवहन व...