भभुआ, जनवरी 30 -- इस जांच से यक्षमा रोग शुरू होने से पहले चल जाएगा पता, इलाज से भविष्य में टीबी होने की खत्म हो जाएगी संभावना टेस्ट से शरीर में टीबी का बैक्टीरिया होने या नहीं होने की मिलेगी जानकारी स्वास्थ्य कर्मी संबंधित व्यक्ति की त्वचा पर सॉल्यूशन लगाकर कर रहे जांच (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला यक्षमा केंद्र में पहली बार गुरुवार से सी-वाई स्किन टेस्ट के जरिए समय से पहले टीबी संक्रमितों की पहचान शुरू की गई। यह उनलोगों की जांच की जाएगी, जो टीबी मरीजों के संपर्क में रहते हैं। खासकर परिजनों की। ऐसे लोगों को हाई रिस्क श्रेणी में रखा जाता है। इस जांच से यह पुष्टि की जाएगी कि शरीर में टीबी का बैक्टीरिया मौजूद है या नहीं। यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो संबंधित व्यक्ति को भविष्य में टीबी होने की आशंका हो सकती है। इसके ...