पीलीभीत, फरवरी 19 -- जनपद में पहली बार सीआईएससीई बोर्ड से संबद्ध जंगरौली पुल स्थित गोस्वामीज़ मॉम्स प्राइड स्कूल में बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई। हाइस्कूल परीक्षा में कुल पंजीकरण सभी 38 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी नजर आई। गोस्वामीज़ मॉम्स प्राइड स्कूल जिले का एकमात्र सीआईएससीई बोर्ड से संबद्ध विद्यालय है, जिसमें पहली सीआईएससीई बोर्ड की हाइस्कूल परीक्षा का आयोजन विद्यालय परिसर में हुआ। परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होकर 26 मार्च तक आयोजित की जायेगी। बोर्ड परीक्षा के पहले दिन शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को तिलक लगाकर उनको शुभकामनाएं दी और परीक्षा के प्रति उनका मनोबल बढ़ाया। बोर्ड परीक्षा सुबह 11 बजे से एक बजे तक हुई। विद्यार्थियों की अंग्रेजी व्याकरण की परीक्षा रही, जिसमें कुल पंजीकृत सभी 38 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। प...