नोएडा, जुलाई 5 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। जिले में पहली बार मेडिकल कॉलेज शुरू करने की अनुमति के लिए वर्चुअल निरीक्षण किया गया। तीन जुलाई को नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) के प्रतिनिधियों ने सेक्टर-24 स्थित ईएसआई अस्पताल में शुरू होने वाले मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। मेडिकल कॉलेज के लिए कई सुधार के निर्देश भी दिए गए हैं। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल में इसी सत्र से 50 सीट पर एमबीबीएस कोर्स की शुरुआत होनी है। मेडिकल कॉलेज शुरू करने की अनुमति के लिए मई महीने में ही एनएमसी के प्रतिनिधियों को निरीक्षण के लिए आना था, लेकिन इनका दौरा नहीं हो पाया। आखिरकार प्रतिनिधियों ने वर्चुअल तरीके से अस्पताल की सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान एनएमसी प्रतिनिधि अलग-अलग चिकित्सकीय विभागों के प्रभारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े और सुव...