अलीगढ़, नवम्बर 22 -- हर क्षेत्र में बढ़ रही महिलाओं की भागीदारी की दिशा में अलीगढ़ पुलिस ने भी सार्थक कदम बढ़ाया है। एसएसपी ने शुक्रवार देररात तीन और महिला पुलिसकर्मियों को थाना प्रभारी नियुक्त कर दिया। इसके तहत अब जिले में पहली बार छह थानों की कमान महिलाओं के हाथों में हैं। जल्द ही ये संख्या और बढ़ाई जाएगी। जिले में 33 थाने व नौ सर्किल हैं। पूर्व में केवल एक ही थाने में महिला प्रभारी नियुक्त थीं। वहीं, एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने प्रभार संभालते ही महिलाओं को सशक्त उद्देश्य से सबसे पहले एंटी रोमियो स्क्वॉयड टीमों को पिंक जैकेट वितरित कीं, ताकि उनकी दूर से ही पहचान हो सके। इसी के साथ प्रत्येक सर्किल में एक महिला थाना प्रभारी नियुक्त करने का फैसला लिया। इसके तहत कुछ दिन पहले इंस्पेक्टर सरिता द्विवेदी को थाना दादों का प्रभारी, इंस्पेक्टर एकता...