संभल, जून 13 -- जिले में पहली बार नई भर्ती के पुलिस आरक्षियों की ट्रेनिंग होगी। इसके लिए ईश्वरदास टेक्निकल इंस्टीट्यूट बहजोई में सभी व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं। जिसमें उनके रहने के लिए आवास, क्लासरूम, शौचालय, खेल मैदान, जिम सहित अन्य सुविधाएं पूरी कराने में पुलिस विभाग जुटा हुआ है। यहां पर 710 रिक्रूट आरक्षी जेटीसी में प्रशिक्षण लेंगे। जिसमें 568 पुरुष और 142 महिला आरक्षी शामिल हैं। इसके बाद आरटीसी के लिए 200 रिक्रूटों का भी प्रशिक्षण होगा। प्रदेश में सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी, जोकि अंतिम चरणों में पहुंच गई है और अब सफल होने वाले अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिसके लिए सिपाहियों की ट्रेनिंग का कोटा तय किया गया है। इसके तहत जिले को पहली बार आरटीसी (रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर) बनाते हुए रिक्रूट ट्रेनिंग करने ...