बस्ती, सितम्बर 2 -- बस्ती, निज संवाददाता। नागरिकों को त्वरित, सरल और सुलभ पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध कराने के मकसद से सोमवार को मोबाइल पासपोर्ट वैन प्रधान डाकघर बस्ती पहुंची। तीन दिनों तक चलने वाले इस मोबाइल वैन सेवा शिविर का शुभारंभ एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान और भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकांनद मिश्र ने फीता काट कर किया। एडीएम ने कहा कि इस वैन से लोगों को अब पासपोर्ट बनवाने के लिए दूसरे जिलों में नहीं जाना पड़ेगा। डाक विभाग और विदेश मंत्रालय के सहयोग से आयोजित इस मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा से लोगों को त्वरित व सरल सेवा मिलेगी। वैन में लगे उपकरणों के माध्यम से दस्तावेजों की जांच कर, बायोमेट्रिक डाटा एकत्र करके आवेदन प्रक्रिया के अपॉइंटमेंट प्रक्रिया को ऑन द स्पाट पूरा करने की सुविधा मिलेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने कहा कि सरकार नागरिक सुविध...