मधुबनी, अक्टूबर 30 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। जिले में पहलीवार विधानसभा चुनाव में करीब दो हजार महिलाओं को चुनाव पदाधिकारी बनाया गया है। बिहार विधान सभा चुनाव में जिले में करीब 20 हजार कर्मी लगेंगे। जिनमें करीब दो हजार महिलाओं की भी ड्यूटी लगी है। इन सभी कर्मियों के दूसरे चरण का चुनाव प्रशिक्षण गुरुवार को सागरपुर पंडौल इंजीनियरिंग कॉलेज, बसुआरा डॉन बास्को व डीएवी स्कूल में दो पालियों में शुरू हुआ। द्वितीय चरण का चुनाव प्रशिक्षण तीन नवम्बर तक चलेगा। गुरुवार को सागरपुर पंडौल इंजीनियरिंग कॉलेज प्रशिक्षण केन्द्र का जायजा आयोग के फुलपरास विधान सभा का प्रेक्षक ई रवे्द्रिररण ने किया। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे चुनाव पदाधिकारियों से ईवीएम एवं मतदान से संबंधित कई जानकारी प्राप्त किये। तथा अच्छा से चुनाव कराने को कहा। इससे पूर्व प्रशिक्षण प्रबंधन कोष...