सिद्धार्थ, जनवरी 12 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। जिले में होमस्टे योजना के अंतर्गत पहली इकाई घरबार होमस्टे बढ़नी को पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही जिले की 17 अन्य इकाइयों का पंजीकरण ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट एवं होमस्टे योजना के तहत प्रक्रियाधीन है। इन सभी आवेदनों की जांच कर पात्र पाए जाने वाले संचालकों को जल्द ही प्रमाणपत्र जारी किए जाएंगे। जिले में चल रहे विशेष अभियान के तहत पर्यटन विभाग की टीमें गांव-गांव और घर-घर जाकर लोगों को होमस्टे-बीएंडबी योजना की जानकारी दी जाएगी। बताया जाएगा कि अपने घर के खाली कमरों को पर्यटकों के ठहरने के लिए पंजीकृत कर वे अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं। इससे कपिलवस्तु, ककरहवा, बढ़नी और आसपास के बौद्ध व ऐतिहासिक स्थलों पर आने वाले पर्यटकों को स्थानीय स्तर पर सस्ती और सुरक्षित आवास सुविधा मि...