अलीगढ़, नवम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने शनिवार देररात पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार कक्ष में सभी सीओ व थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग की। कहा कि महिला संबंधी अपराधों में तत्काल मुकदमा दर्ज करके आरोपियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही इनामी, हिस्ट्रीशीटर, गैंगस्टर अपराधियों पर शिकंजा कसें। गोकशी, अवैध शस्त्र, मादक पदार्थ, शराब, जुआ-सट्टा की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई करें। जिले में पशु चोरी की घटनाएं न होने पाएं। मीटिंग में एसएसपी ने आईजीआरएस के तहत प्राप्त प्रार्थना पत्रों के शीघ्र निस्तारण पर जोर दिया। कहा कि थानों पर बेहतर जनसुनवाई कर जनसमस्याओं का अधिक से अधिक निस्तारण करें। ड्यूटी के दौरान अनुशासन में रहकर आमजन के साथ शालीनता से मधुर व्यवहार करें। हर शिकायतकर्ता को ओडीओपी सिस्टम के...