बलरामपुर, जून 5 -- बलरामपुर, संवाददाता। सदर तहसील के ग्राम खमौवा में जरगाम की गाय हर्निया से पीड़ित थी। उन्होंने तमाम प्रयास किया लेकिन गाय के हार्निया का ऑपरेशन नही हो पाया। जिसके बाद जरगम ने 1962 पर फोन किया। इसके बाद पशु चिकित्साधिकारी डॉ राजेंद्र शुक्ल, सहायक मदनपाल व राहुल त्रिपाठी के साथ पहुंची टीम गाय का परीक्षण कर हर्निया का सफल ऑपरेशन कर इलाज करते हुए गाय को एक नया जीवन दान दिया। डॉ शुक्ल ने कहा कि अब पशुपालको को घबराने की जरूरत नही है। बलरामपुर में भी पशुओं से संबंधित सभी प्रकार के इलाज और आपरेशन संभव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...