एटा, नवम्बर 11 -- मंगलवार को जिला कृषि अधिकारी डॉ. मनवीर सिंह ने बताया कि वर्तमान में जिले के अंदर 20415 मीट्रिक टन यूरिया, 9480 मीट्रिक टन डीएपी तथा 4718 मीट्रिक टन एनपीके उपलब्ध है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि जरुरत के अनुसार ही उर्वरक खरीदे नियमित रूप से रैक आ रही है। उर्वरकों का प्रयोग संतुलित मात्र पर ही करें। किसानों से अनुरोध है कि उर्वरक निर्धारित दुकानदार या समिति से ही क्रय करें। सभी समितियों के सचिवों तथा विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि किसानों को खतौनी एवं आधार कार्ड के आधार पर ही उर्वरक उपलब्ध कराए। सभी विक्रेता अपनी दुकानों पर रेट सूची, स्टॉक रजिस्टर, बिक्री रजिस्टर के साथ-साथ किसानों को पॉश मशीन से निकलने वाली पर्ची भी उपलब्ध कराए। यदि कोई विक्रेता या सचिव उक्त का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध नियमानुस...