चंदौली, मई 15 -- नौगढ़/चकिया। जिले में पर्यटन स्थलों के बेहतर विकास, बुनियादी ढांचे और पर्यटन से संबंधित स्थलों का जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ बकाएदे नौगढ़, चकिया क्षेत्र स्थित चंद्रप्रभा बांध, राजदारी, मूसाखाड़ एवं लतीफशाह बांध का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने और विकास के लिए संबंधित अधिकारियों से कार्य योजना मांगी। उन्होंने राजदारी स्थित आडिटोरियम एवं गेस्ट हाउस के कमरों में फैली गंदगी देख नाराजगी व्यक्त किया। साथ ही वन अधिकारी को तत्काल साफ-सफाई एवं पर्यटकों के खाने-पीने और ठहरने की अच्छी व्यवस्था कराने की हिदायत दी। कहा कि राजदारी में बने गेस्ट हाउस में सफाई सहित अन्य आधारभूत संरचनाओं पर विशेष ध्यान रखा जाए। आगामी सिंचाई व्यवस्था और नहरों की सिल्ट सफाई को लेकर जिलाधि...