बस्ती, दिसम्बर 19 -- बस्ती, निज संवाददाता। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद स्तर से जिले में परीक्षा केन्द्रों की संख्या में इजाफा किया गया है। पहले जिले में कुल 117 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे, जिन्हें अब बढ़ाकर 130 कर दिया गया है। बीते वर्ष जिले में 124 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। नए बने केन्द्रों की सूची विभागीय स्तर से प्रदर्शित कर दी गई है। डीआईओएस संजय सिंह ने बताया कि निर्धारित परीक्षा केंद्रों की सूची परिषद की वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गई है। 22 दिसंबर तक निर्धारित केन्द्रों को लेकर किसी प्रकार की आपत्ति या शिकायतें प्राप्त की जाएंगी। यदि किसी जन सामान्य, प्रबंधक, प्रधानाचार्य, छात्र-छात्रा, अभिभावक को परिषद की ओर से अनंतिम रूप से प्रस्तावित निर्धारित परीक्षा केंद्रों की सूची पर कोई आपत्...