शामली, जून 7 -- जिसके चलते जिले में 214 शिक्षकों ने पारस्परिक स्थानांतरण में सहमति जताते हुए आवेदन किए थे। जिमें से 210 शिक्षको का विभाग द्वारा सत्यापन किया गया था। वही अब शिक्षा सचिव इलाहाबाद ने इनमें से कुल 51 शिक्षकों के स्थानांतरण पर सहमति जताई है। वही शुक्रवार को जिले में परिषदीय स्कूलों में 51 शिक्षकों को नियुक्ति मिली है और इतने ही शिक्षकों को रिलीव किया गया है। यह तबादलें जिले के अंदर और जिले के बाहर से भी किए गए है। जिसके चलते म्युचवल ट्रांसफर के तहत कुछ शिक्षकों की आश हुई पूरी तो 150 के करीब शिक्षकों को ट्रांसफर नही मिल पाया है। शिक्षा विभाग द्वारा परस्पर स्थानांतरण के संबन्ध में निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि 26 मई तक शिक्षकों को अपना जोड़ा (पेयर) खुद ही बनाना पड़ेगा। जिले के अंदर तबादले के लिए 29 मई से 6 जून के बीच ओटीपी ...