सीवान, जून 8 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। ईद उल अजहा यानी बकरीद का त्योहार परंपरागत तरीके से शनिवार को मनाया गया। शहर से लेकर ग्रामीण इलाके के ईदगाह व मस्जिदों में मुकर्रर समय पर बकरीद की नमाज अदा गई। मुस्लिम समुदाय के लोग पारंपरिक रूप से बकरीद की नमाज पढ़ने के लिए अपने घरों से निकलकर मस्जिदों व ईदगाहों में पहुंचे। शहर के नवलपुर स्थित ईदगाह में बकरीद की मुख्य नमाज अदा की गई। नए परिधान में ईदगाह पहुंचे मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा कर मुल्क में अमन व खुशहाली के लिए खुदा से दुआ मांगी। काजिए शहर ने बताया कि बकरीद त्याग व कुर्बानी का प्रतीक है। ईदगाह के अलावा बड़ी मस्जिद, दरबार मस्जिद, पुरानी किला-नई किला जामा मस्जिद, शेख मोहल्ला स्थित ग्यारहवीं मस्जिद, हाफिजी चौक मस्जिद, एमएम कॉलोनी स्थित बेलाल मस्जिद, चमड़ा मंडी स्थित नूर अक्सा मस्ज...