भागलपुर, जुलाई 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता चुनाव को देखते हुए रेंज के तीनों जिलों में जिलावधि पूर्ण करने वाले पुलिस पदाधिकारियों का तबादला दूसरे जिले में किया गया था। जिला स्थानांतरण समिति की बैठक में पदाधिकारियों के तबादले का निर्णय लिया गया था। उसी आलोक में एसएसपी हृदय कांत ने 43 पदाधिकारियों को विरमित कर दिया है। उन पदाधिकारियों को नव स्थानांतरित जिले में योगदान देना होगा। बांका जिला तबादला किए गए जिन दारोगा को विरमित किया गया है उनमें राहुल कुमार-1, ज्योत्सना कुमारी, ज्योति कुमारी, पिंकू कुमारी, सूरज भूषण, सूरज कुमार वैभव, प्रतिमा कुमारी-2, मुकेश कुमार-4, राजेश कुमार महतो, विजय कुमार-2, रंजन कुमार, गुलचन पासवान, जया भारती, विक्की कुमारी, पूनम मौर्या, नंदिनी कुमारी, परमानंद कामत, सोनी कुमारी-1, कन्हैया कुमार-2, निधि कुमारी, कुंदन कुम...