मधुबनी, अप्रैल 18 -- मधुबनी, निज संवाददाता। शिक्षा विभाग ने जिले के विभिन्न स्कूलों में पदस्थापित 271 शिक्षिकाओं का स्थानांतरण किया है। अंतर जिला स्थानांतरण के लिए दूरी के आधार पर पुराने नियमित महिला शिक्षिका और सक्षमता परीक्षा पास विशिष्ट महिला शिक्षिका का अंतर जिला स्थानांतरण के लिए आवेदन किया गया था। इसक्रम में सीएसएम टेक्नोलॉजी, जिसके द्वारा ई शिक्षा कोष का प्रबंधन किया जाता है, से स्थानांतरण संबंधी विभाग से तय किये गये सॉफ्टवेयरन के माध्यम से तैयार की गयी सूची मिली थी। टेक्नोलॉजी के प्रबंधक और ई शिक्षा कोष के प्रभारी पदाधिकारी ने सूची स्थानांतरण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया था। शपथ पत्र करना होगा अपलोड : सभी शिक्षकों का स्थानांतरण उनके द्वारा ई शिक्षा कोष पोर्टल पर दिये गये गये आवेदन और घोषणा के आधार पर किया गया है। विभाग द्वारा जारी...