सुल्तानपुर, मई 5 -- सुलतानपुर। जिले के लोहरामऊ में अबैध रूप से संचालित गैस एजेन्सी की गोदाम पर जिलापूर्तिअधिकारी व एसडीएम सदर ने संयुक्त रूप से छापा मारा। छापे के दौरान गोदाम में बरामद 330 सिलेंडर कब्जे में लेकर कालाबाजारी का मुकदमा दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है। जिले में कई माह से अवैध रूप से संचालित गो गैस वितरक एजेन्सी की शिकायत पूर्ति विभाग के अधिकारियों लोगों ने मौखिक रूप से की थी लेकिन कोई ध्यान नही दिया गया। जिससे खुलेआम गो गैस वितरक एजेन्सी का संचालन करने वाला व्यक्ति दुकानों पर कम दाम पर कामार्शियल सिलेंडर बेचता था। इससे एचपी,इंडेन व अन्य कंपनी का सिलिंडर दुकानदार कम खरीदते थे। सोमवार को जिलापूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार व एसडीएम सदर ने संयुक्तरूप से छापा मारकर लोहरामऊ स्थित गोदाम पर छापा मारा। छापे के दौरान अवैध रूप से 300 ग...