मुरादाबाद, मई 30 -- जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारी बैठक की गई। आगामी 21 जून को होने वाले योग दिवस की कार्ययोजना मांगी गई है। 15 से 21 जून तक योग सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि योग दिवस से पहले सभी विद्यालयों में व्यवस्थाएं मुकम्मल करवा लें। योग दिवस पर योगाभ्यास करवाया जाए। प्रशिक्षित योग ट्रेनर के सहयोग से जिला, तहसील, ब्लाक और पंचायत स्तर पर संबंधित कार्मिक के योग प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएं। बैठक में बताया गया कि जिले के समस्त पुलिस थाना, पुलिस लाइन, पीएसी बटालियन को कार्यक्रम में सम्मिलित करते हुए योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को इस बार का थीम "यो...