औरंगाबाद, सितम्बर 29 -- औरंगाबाद जिला मुख्यालय में विभिन्न जगहों पर बनाए गए पूजा पंडाल पूर्ण हो गए हैं। सोमवार को सप्तमी के दिन माता रानी का पट् खुलेगा और लोग मां दुर्गा के दर्शन कर पाएंगे। पिछले कुछ दिनों से तैयारी जोरों पर थी। रविवार की शाम तक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाता रहा। जिला मुख्यालय में कहीं केदारनाथ धाम की झलक दिखेगी तो कहीं पर जगन्नाथ धाम दिखेगा। जिला मुख्यालय में ही प्रियव्रत पथ में मां भारती क्लब के द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है। रविवार को यहां तैयारी लगभग पूर्ण हो गई। कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुखिया संजय सिंह ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। पंडाल का निर्माण मंदिर के स्वरूप में हुआ है। पूर्व में भी यहां आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण होता रहा है। इसी तरह बाईपास के समीप श्री दुर्गा प...