संतकबीरनगर, जून 16 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मरीजों को जांच के नाम पर ठगा जा रहा है। हालत यह है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर 58 अल्ट्रासाउंड केंद्रों को संचालित करने की अनुमति दी गई है। लेकिन इन जांच केंद्रों पर रेडियोलॉजिस्ट द्वारा जांच न कर डीएमआरडी या अन्य डिग्रीधारकों से जांच कराई जा रही है। कहीं-कहीं तो फर्मासिस्ट द्वारा जांच केंद्रों पर मरीजों की ये जांचें हो रही हैं। हर वर्ष विभाग द्वारा अल्ट्रासाउंड जांच केंद्रों के रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण किया जाता है। प्रत्येक वर्ष इन केन्द्रों में बढ़ोत्तरी भी हो रही है। विभाग आंख मूंद कर जांच केंद्रों का पंजीकरण कर दे रहा है। जिसका परिणाम यह है कि स्वास्थ्य माफिया बेहिचक जिले के विभिन्न स्थानों पर अल्ट्रासाउंड केंद्रों का संचालन कर रहे हैं। आंकड...