सीवान, जुलाई 4 -- सीवान, कार्यालय संवाददाता। खेल विभाग द्वारा राज्य भर में खेलों के विकास और खिलाड़ियों को पंचायत स्तर पर संवर्धन देने के उद्देश्य से पंचायत और नगर पंचायत स्तर पर खेल क्लबों के गठन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। सीवान जिले में चुनाव की यह प्रक्रिया 4 जुलाई से 7 जुलाई तक चलेगी। जिसमें खेल क्लबों के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष का चयन किया जाएगा। जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि चुनाव की तिथि, स्थान और समय निर्धारित कर चुनाव प्रक्रिया को समय पर और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराएं। जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में ऑनलाइन आवेदन किया है, उन्हें नीयत तिथि, स्थान व समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा, अन्यथा उनकी उम्मीदवारी पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। मार्च 2025 तक 503 आवेदन...