कुशीनगर, मार्च 4 -- कुशीनगर। जिले में कई महीने से रिक्त चल रहे ग्राम पंचायत सहायकों या अकाउंटेंट कम डाटा इंट्री ऑपरेटरों के 72 रिक्त पदों पर मानदेय के आधार पर नियुक्ति होगी। डीएम विशाल भारद्वाज ने पंचायतराज विभाग को विज्ञापन निकाल कर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने भर्ती प्रक्रिया 16 अप्रैल तक पूरी कर लेने के निर्देश दिए हैं। पंचायती राज विभाग इसी अनुसार तैयारियों में जुट गया है। जिले में ग्राम पंचायत सहायकों या एकाउण्टेन्ट कम डाटा इन्ट्री आपरेटर के कुल 72 पद कई माह से खाली थे। इन पदों को भरने के लिए शासन ने संबंधित ग्राम पंचायतों में पहले से निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आवेदन मांगने के निर्देश दिए थे। जिले में सबसे अधिक पद पडरौना व नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक में खाली हैं, जबकि सबसे कम कसया ब्लॉक में मात्र एक पद रिक्त है।...