खगडि़या, जुलाई 9 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में चार मुखिया सहित 40 पदों पर उपचुनाव के लिए उपचुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। मिली जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के बछौता, मानसी के सैदपुर, गोगरी के मदारपुर व परबत्ता के सियादतपुर अगुवानी में रिक्त मुखिया पद का उपचुनाव होगा। वही इसके अलावा तीन पंचायत समिति सदस्य, 11 वार्ड व 22 ग्राम कचहरी पद के लिए भी उपचुनाव होना है। आगामी 11 जुलाई को मतगणना होगी। जिले के सदर प्रखंड के बछौता पंचायत के मुखिया पद के पांच उम्मीदवार आमने सामने हैं। जिसमें सुनील कुमार, मो. रहमत, नीतू कुमारी, सतीश कुमार व हेमंत कुमार के बीच मुकाबला है। वही गौड़ाशक्ति के वार्ड संख्या नौ में पंच पद के लिए कराया जाएगा। बछौता पंचायत में मुखिया पद के लिए परबत्ता के सियादतपुर अगुवानी में मुखिया पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान म...