मुरादाबाद, जुलाई 5 -- आयुर्वेद पद्धति से मरीजों के किए जाने वाले उपचार में महत्वपूर्ण मानी जाने वाली पंचकर्म चिकित्सा की सहूलियत अब सरकारी आयुर्वेदिक अस्पतालों में मिलना शुरू हुई है। जिला के दो आयुर्वेदिक अस्पतालों में पंचकर्म चिकित्सा की सहूलियत शुरू की गई है। एक अस्पताल कांठ और दूसरा मूंढापांडे ब्लॉक में स्थित है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्साधिकारी डॉ. अमरदीप सिंह नायक ने बताया कि कांठ के मागपुर और मूंढापांडे के ऊंचागांव में मरीज आयुर्वेद की पंचकर्म चिकित्सा करा सकेंगे। हीट थेरेपी आदि के माध्यम से मरीजों को पंचकर्म चिकित्सा की सुविधा मिलेगी। मागपुर और ऊंचागांव में आयुर्वेद चिकित्सा विभाग ने पंचकर्म चिकित्सा युक्त अस्पताल तैयार कराया है। इन दोनों ही जगह विभाग द्वारा अपनी जमीन पर आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण कराया गया है। अन्...