पूर्णिया, दिसम्बर 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।चिकित्सा क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों और उपचार पद्धतियों की जानकारी साझा करने के उद्देश्य से पारस एचएमआरआई पटना की ओर से स्थानीय होटल में निरंतर चिकित्सा शिक्षा सीएमई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। न्यूरोसर्जरी में उन्नति विषय पर आधारित इस सीएमई में न्यूरोसर्जरी के क्षेत्र में हो रहे आधुनिक शोध, नई सर्जिकल तकनीकों और बेहतर उपचार विकल्पों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पारस एचएमआरआई पटना के चीफ कंसल्टेंट न्यूरोसर्जरी डॉ. नीरज झा ने न्यूरोसर्जरी में तकनीकी विकास, जटिल ब्रेन व स्पाइन सर्जरी, मरीजों की सुरक्षा और बेहतर रिकवरी से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चिकित्सकों को मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल के जोनल डायरेक्टर अनिल कुमार ने कहा कि पारस एचएमआरआ...