रामगढ़, नवम्बर 29 -- रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। नवंबर महीने के आखरी सप्ताह बीतने को है। दो दिन बाद दिसम्बर माह की शुरुआत हो जाएगी। ठंड ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। लगातार बढ़ रही ठंड के बीच चौक-चौराहों पर किसी संगठन या किसी सरकारी महकमे की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं किए जाने के बीच लोगों की निगाहें प्रशासन पर जा टिकी हैं। कड़ाके की ठंड के बीच चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण रद्दी कागज और फलों की पेटियों को जलाकर लोग ठंड भगाने का प्रयास कर रहे हैं। कड़ाके की ठंड के बीच लोग घरों में ही दुबकने लगे हैं। सुबह-शाम ज्यादा ठंड पड़ने के कारण अति आवश्यक कार्य से ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं। वृद्धों और बच्चों को खासे परेशानी झेलनी पड़ रही है। दिन के दोपहर में तापमान 12-14 डिग्री सेल्सियस मापा जा रहा है। जबकी जिले का न्यूनतम ...