नोएडा, नवम्बर 2 -- नोएडा, संवाददाता। जिले में राष्ट्रीय आय और योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा नौ नवंबर को आयोजित की जाएगी। उससे पहले चार नवंबर को राजकीय इंटर कॉलेज नोएडा में शिक्षकों के साथ अन्य लोगों को दोपहर एक से दो बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। वेबसाइट पर आवेदन पंजीकरण संख्या और मोबाइल नंबर डालकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। राष्ट्रीय आय और योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना के लिए सितंबर माह में ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। शैक्षिक सत्र 2024-25 में राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और परिषदीय विद्यालय के कक्षा आठ के विद्यार्थियों से आवेदन मांगे गए थे जिनके अभिभावक की आय 3.5 लाख रुपये से कम है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि सेक्टर-51 स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में परीक्षा होगी। इस बार परीक्षा में 1205 छात्र शामिल होंगे। 96 ...