छपरा, फरवरी 10 -- छपरा, हमारे प्रतिनिधि। सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन(सीबीएसई) की 10वीं व 12वीं की परीक्षा इसी सप्ताह 15 फरवरी से शुरू होगी। सीबीएसई ने परीक्षा को लेकर केंद्र निर्धारण कर दिया है। विभिन्न स्कूलों के परीक्षार्थियों के बीच एडमिट कार्ड का वितरण किया जा रहा है। बोर्ड के परीक्षा विभाग की ओर से सारण जिले के विद्यार्थियों के लिए कुल नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर जिले भर के करीब दो दर्जन संबद्धता प्राप्त विद्यालयों के करीब 8000 परीक्षार्थी परीक्षा देने उपस्थित होंगे। जानकारी के अनुसार बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए कुल 9 केन्द्रों में से 6 जिला मुख्यालय शहर में स्थित हैं जबकि तीन परीक्षा केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए हैं । सीबीएसई के सिटी को ऑर्डिनेटर व छपरा सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य संतोष कुमार...