हजारीबाग, मई 15 -- हजारीबाग प्रतिनिधि। कक्षा नौवीं का परीक्षा देने के बाद छात्र-छात्राएं रिजल्ट का इंतजार चार माह से कर रहे थे। आखिरकार झारखंड अद्यिविद परिषद ने बुधवार को रिजल्ट जारी कर दिया। इस वर्ष की नौंवी की परीक्षा में जिले से 26440 बच्चे शामिल हुए थे। इसमें 99 प्रतिशत सफल रहे। बिना रिजल्ट निकले ही छात्र-छात्राओं को क्लास 10वीं के लिए प्रमोट कर दिया गया था। अब ऐसे छात्र जो परीक्षा में फेल हो गये उन्हें, नौवी कक्षा में जाना होगा। ऐसे में उपस्थिति पंजी को भी बदलना होगा। इसके साथ ही कई छात्रों का रौल नंबर भी बदल जाएगा। शिक्षा सत्र एक अप्रैल से शुरू हो गया है। सत्र डेढ़ माह बीत भी गया। इसके बाद रिजल्ट जारी होने से वैसे बच्चों पर असर पड़ेगा जो परीक्षा में फेल हो गये है। अभिभावकों का कहना है कि परीक्षा के नाम पर मजाक किया जा रहा है। जैक पर...