टिहरी, जुलाई 17 -- जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने जिला विकास प्राधिकरण की बैठक लेते हुए उनके कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बौराडी,थत्यूड़ मुख्य बाजार, लंबगांव और खारास्रोत पार्किंग संचालन के निर्देश दिए गए। कहा कि लंबगांव पार्किंग के संचालन को नगर पंचायत और थत्यूड़ हेतु जिला पंचायत की बोर्ड से प्रस्ताव पास करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने हिंडोलखाल में दुकानें बनाने के भी निर्देश दिए। वीरवार को डीएम नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण चंबा ने देवप्रयाग,कीर्तिनगर में पार्किंग निर्माण कार्य की प्रगति बताई। डीएम ने अक्टूबर तक पार्किंग निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मोटा नाला के समीप की पार्किंग हेतु मिट्टी की जांच कार्य किए जाने, देवप्रयाग बाजार में पार्किंग हेतु नगर पंचायत स...