अररिया, जनवरी 30 -- अररिया, निज प्रतिनिधि पिछले कई वर्षों के बाद जिले में सरकारी समर्थन मूल्य पर धान खरीद में अररिया जिला लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ रहा है। जिले में इस बार सहकारिता विभाग ने 96 हजार 793 एमटी धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया था जिसमें मंगलवार की शाम खबर लिखे जाने तक 78 हजार 967 एमटी यानि लक्ष्य का करीब 81.55 एमटी धान की खरीद हो चुकी थी। जिले में 15 फरवरी तक सरकारी समर्थन मूल्य पर धान की खरीद होनी है, ऐसे में उम्मीद जतायी जा रही है कि इस बार धान खरीद में अररिया जिला लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। हालांकि यह अलग बात है कि उत्पादन को आधार मानकर जिले में इस बार धान खरीद का टारगेट पिछले साल की तुलना विभाग ने कम कर दिया है। पिछले साल जिले में एक लाख 41 हजार एमटी धान खरीद का लक्ष्य था जो इस बार घटकर 96 हजार 793 एमटी हो गया है। जानक...