नोएडा, मई 30 -- ग्रेटर नोएडा। संवाददाता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में साथी अभियान के तहत जनपद न्यायालय में शुक्रवार को जिला साथी टीम के सदस्यों के साथ एक बैठक की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज चंद्र मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में निराश्रित नाबालिग बच्चों के लिए साथी टीम आधार कार्ड बनवाने में मदद करेगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने इसके लिए जिला प्रोबेशन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व टीम के साथ- साथ पैनल अधिवक्ता, पराविधिक स्वयं सेवकों को संयुक्त रुप से जिम्मेदारी सौंपी हैं, जिसका उद्देश्य आधार नामांकन, विधिक सहायता और कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर पूरे जनपद में निराश्रित बच्चों की पहचान करने और उन्हें सहायता प्रदान करना होगा। इस अभियान का उद्देश्य उन बच्चों के लिए आवश्यक सरकारी लाभ, शिक्षा और ...