नवादा, फरवरी 15 -- नवादा, निज प्रतिनिधि बुनियादी साक्षरता के तहत जिले में निरक्षर महिलाओं को साक्षर बनाने के लिए विभाग की ओर से मुहिम शुरू कर दी गई है। जिलेभर में 10640 निरक्षर महिलाओं को साक्षर बनाने की योजना है। जानकारी के अनुसार, इनमें 8540 दलित एवं महादलित तथा 2200 अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ी जाति की महिलाओं को साक्षर बनाया जाएगा। इन महिलाओं का नामांकन जिलेभर के 533 साक्षरता केन्द्रों पर शुरू किया गया है। नामांकन की प्रक्रिया 28 फरवरी तक चलेगी। इसके बाद इन निरक्षर महिलाओं को साक्षर बनाने के लिए टोला सेवक व तालीमी मरकज के स्वयंसेवक मुहिम चलाएंगे। तकनीकी कारणों से वर्ष 2024 में बुनियादी महापरीक्षा नहीं हो सकी थी। वर्ष 2025 के सत्र में नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई है। नामांकन के बाद पढ़ाई शुरू होगी। दोनों सत्र की परीक्षा एक साथ ली जाएगी। राष्ट्...