कोडरमा, सितम्बर 23 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिले में आवासीय कोचिंग संस्थानों की स्थिति बेहद चिंताजनक है। दर्जनों संस्थान बिना निबंधन और नियमों के अनुपालन किए संचालित हो रहे हैं। जिले में कई संस्थान ऐसे हैं जो शिक्षा विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन का एक प्रतिशत भी पालन नहीं करते। कई कोचिंग सेंटरों के पास तो निबंधन तक नहीं है। इन संस्थानों में एक ही कमरे में दर्जनों बच्चों को ठूंसकर रखा जा रहा है, जिससे सुरक्षा मानकों की सीधी अनदेखी हो रही है। छात्रों के रहने और पढ़ने की स्थिति इतनी बदहाल है कि कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसके बावजूद जिला शिक्षा विभाग इस पूरे मामले से अनजान बना हुआ है। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग आवासीय शिक्षण संस्थानों के संचालन को लेकर स्पष्ट गाइडलाइन जारी कर रखा है। इसके तहत किसी भी संस्थान को पंजीकृत समिति, ट्रस्ट या...