नोएडा, अगस्त 13 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में निजी वाहनों की बिक्री में गिरावट आई है। वर्ष 2023 के मुकाबले बीते साल यह कमी 19 हजार से अधिक वाहनों की है। वहीं, इस अवधि में व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में दो गुना से भी अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। वित्तीय बाधाओं और बीच-बीच में वैरिएंट की कमी इसका कारण बताई जा रही है। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2023 में 121927 निजी वाहन पंजीकृत हुए थे। वहीं, व्यावसायिक वाहनों की संख्या 9494 थी। वर्ष 2024 में 102499 निजी वाहन बिके थे जबकि 22302 व्यावसायिक वाहनों का पंजीकरण हुआ था। इसमें हर तरह का व्यावसायिक वाहन शामिल है। विभाग के अनुसार निजी वाहनों में इस साल जनवरी के मुकाबले मई में दो पहिया और चार पहिया, दोनों तरह की गाड़ियों की बिक्री में कमी दर्ज की गई है। जनवरी में जहां 6911 दोप...