सिमडेगा, अप्रैल 19 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले में किडनी रोग से ग्रसित मरीजों को होने वाले डायलिसिस की सुविधा सदर अस्पताल में उपलब्ध है। सदर अस्पताल परिसर में पीपीपी मोड़ में डीसी किडनी केयर कंपनी के द्वारा नि:शुल्क डायलिसिस सेंटर का संचालन किया जाता है। डायलिसिस सेंटर में हेड इंचार्ज चांदसी कुमार के द्वारा हेमोडायलिसिस किया जाता है। सेंटर में ऑन कॉल डॉक्टर की भी सुविधा उपलब्ध करायी गई है। बताया गया कि डायलिसिस सेंटर में दो बेड बनाए गए है और महीने में लगभग 150 हेमोडायलिसिस किया जाता है। इधर मरीजो ने बताया कि डायलिसिस के इंचार्ज चांदसी कुमार के द्वारा बड़ी सुगमता पुर्वक डायलिसिस की प्रक्रिया की जाती है। डायलिसिस कराने वाले मरीजों को फेस्टुला बनाना जरुरी होता है। फेस्टुला के माध्यम से ही हेमो डायलिसिस की प्रक्रिया होती है। जिले में फेस...