बिहारशरीफ, अगस्त 31 -- जिले में नाम जोड़ने के लिए आये 21,771 आवेदन : आयुक्त 23 लाख 16 हजार 81 वोटरों के नाम मतदाता सूची प्रकाशन में आज अंतिम दिन, छूटे लोग दर्ज करें आवेदन और जोड़ा जाएगा नाम हरदेव भवन में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में ली उनकी राय फोटो : नालंदा चुनाव 01 : हरदेव भवन में शनिवार को मतदाता पुनरीक्षण के बाद आ रहे दावा आपत्ति को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक करते पटना प्रमंडल के निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह व अन्य। नालंदा चुनाव 02 : हरनौत प्रखंड के बूथ का शनिवार को स्थल निरीक्षण करते निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिले में नाम जोड़ने के लिए अब तक मात्र 21 हजार 771 आवेदन आए हैं। एक अगस्त को जारी मतदाता सूची प्रकाशन में जिले में 23 लाख 16 हजार 81 म...