दरभंगा, अक्टूबर 13 -- लहेरियासराय/बेनीपुर, हिटी। बिहार विधानसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से फिर से शुरू हो रही है। अवकाश के कारण शनिवार और रविवार को नामांकन की प्रक्रिया स्थगित रही। हालांकि शनिवार को जिले में 11 लोगों ने एनआर रसीद कटायी। जिले की 10 विधानसभा सीटों में से छह सीटों का नामांकन जिला मुख्यालय में होगा। दरभंगा शहरी सीट के लिए पर्चा नगर निगम परिसर स्थित नगर आयुक्त कार्यालय में दाखिल किया जाएगा। वहीं, दरभंगा ग्रामीण सीट के प्रत्याशी कलेक्ट्रेट स्थित सदर एसडीओ कार्यालय में नामांकन कर सकेंगे। हायाघाट के लिए पर्चा अपर समाहर्ता (राजस्व) के कार्यालय में भरा जाएगा, जबकि बहादुरपुर सीट के उम्मीदवार अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) के कार्यालय में नामांकन पर्चा भरेंगे। जाले विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार विकास भवन स्थित डीडीसी कार्या...