महाराजगंज, मई 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पड़ोसी जिले गोरखपुर में भले ही बर्ड फ्लू का केस मिला हो, लेकिन महराजगंज में इसका अभी प्रभाव नहीं है। जिला प्रशासन के निर्देश पर विभाग सतर्कता बरत रहा है। मुर्गी फार्मों पर साफ सफाई व फागिंग का कार्य जारी है। आम लोगों को भी अलर्ट रहने की सलाह दी जा रही है। गर्मी में पक्षियों व जानवरों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। गोरखपुर के चिड़िया घर में बर्ड फ्लू का केस मिल चुका है। लेकिन महराजगंज में अभी एक भी केस नहीं आया है। 133 सैम्पल में से भी किसी में बर्ड फ्लू नहीं मिला है। जिले के पोलिट्री फार्म में किसी संक्रमण मिलने से पशुपालन विभाग और पोल्ट्री संचालकों ने राहत की सांस ली है। हालांकि गोरखपुर में केस मिलते ही महराजगंज के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने सभी तहसीलों में त्वरित कार्यवाही दल (आरआरटी) का...