एटा, जून 5 -- जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। मलावन क्षेत्र में बंद घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए। दूसरी तरफ अलीगंज क्षेत्र में दो घरों से लाखों की चोरी हुई है। पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले में गृहस्वामी ने चोरों के विरूद्ध तहरीर दी है। थाना मलावन के गांव कंगरौल निवासी अजीत कुमार मां के साथ गंगा स्नान के लिए गए थे और घर पर ताला लगा हुआ था। इसी का फायदा उठाकर चोर घर का ताला तोड़कर अंदर घुस आए और घर में घुसकर लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए। गुरूवार को घर पहुंचने के बाद घरवालों को ताले टूटे हुए मिले। कमरे में सामान बिखरा पड़ा मिला। घर में रखे जेवरात नहीं मिले। पीड़ित ने अनुसार लाखों के जेवरात चोर चोरी कर ले गए। मामले में गृहस्वामी ने चोरों के विरूद्ध तहरीर दी है। मलावन पुलिस ने मामले की जांच श...